रायपुर। एक पेड़ मां के नाम लगाने का आव्हान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इसी परिपेक्ष्य में सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के सभी स्कूल परिसरों में पौधारोपण की अपील सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों से की है. इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी किया है.
जारी पत्र में कहा गया है कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में पेड़ पौधों का अहम योगदान है. पेड़ पौधे हमारा भविष्य सुरक्षित करते हैं. हमारा भविष्य हमारे छात्र-छात्राएं हैं और उनके भविष्य को संरक्षित रखने के लिए पेड़ पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है. इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री के किए गए आह्वान “एक पेड़ माँ के नाम” के अनुपालन में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों से अपील की है कि वे “एक पेड़ माँ के नाम” पर अवश्य लगावें.
देखें आदेश