Aaj Ka Panchang: आज 18 जून मंगलवार है. आज के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इसके साथ ही आज ज्येष्ठ माह का आखिरा बड़ा मंगल है. आज नक्षत्र स्वाति है और योग शिव है. एकादशी तिथि सुबह 6 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. इसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी.
पंचांग के माध्यम से आप शुभ और अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं. चंद्रमा तुला राशि में आज विराजमान रहेंगे और सूर्य मिथुन राशि में विराजित रहेंगे. आज त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. आइए पंचांग के माध्यम से जानते हैं कि क्या रहेगा आज के शुभ काल का समय?
दिनांक – 18 जून 2024
दिन = मंगलवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = द्वादशी तिथि
नक्षत्र = स्वाति नक्षत्र
योग = शिव योग
दिशाशूल – उत्तर दिशा
राहुकाल – दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:54 से दोपहर 12:50 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:03 से सुबह 04:43 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:20 से शाम 07:40 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:42 से दोपहर 03:38 तक
निशिता मुहूर्त- 19 जून की सुबह 12:02 से सुबह 12:43 जून 19 तक
अमृत काल- सुबह 06:22 से सुबह 08:06 तक
त्रिपुष्कर योग- दोपहर 03:56 से सुबह 05 बजकर 24 जून 19 तक