मुंबई। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में सफलता से उत्साहित महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। एमवीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने कहा कि वे राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ेंगे।इस बैठक में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उनका शुक्रिया अदा किया।
चव्हाण ने कहा, विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पहली बैठक हुई। इसमें हमने फैसला लिया है कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव भी हम सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे।उन्होंने कहा, जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया है, मुझे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में भी हमें वैसा ही समर्थन मिलेगा। एमवीए महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में देश का लोकतंत्र बचाने के लिए राज्य के लोगों ने वोट किया है।