हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष और खास महत्व होता है. सावन के महीने को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इस बार 22 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो रही है. जिसका समापन 19 अगस्त को होगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव की कृपा प्राप्ति के लिए सावन का महीना उत्तम माना जाता है. इस महीने भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा करने से भक्त की हर मनोकामनाएं पूरी होती है. तो आइये जानते है कि सावन के महीने में ऐसा क्या करें जिससे भगवान शिव प्रसन्न हो जाएं.
करें सोमवार व्रत
सावन के महीने में सोमवार को व्रत रखना बेहद ही शुभ माना गया है. सोमवार को व्रत रखने से महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामनाओं को पूरी करते हैं. सावन में सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव का ध्यान करें. साथ ही शिव-पार्वती की विशेष तौर पर पूजा करें. इस दिन आप केवल फल का सेवन करें.
ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न
1. अगर आपको भी भोलेनाथ को प्रसन्न को प्रसन्न करना है तो सावन के महीने में शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं.
2. इसके बाद जल से अभिषेक करें.
3. फिर शिवलिंग पर फल, फूल और बेलपत्र आदि चढ़ाएं.
4. अगर आपके पास अन्य सामग्री नहीं है तो आप केवल एक लोटा जल भी शिवलिंग पर चढ़ा सकते है. इससे भी भोलेनाथ प्रसन्न होते है.
कब कब है सावन का सोमवार
1 सावन का पहला सोमवार- 22 जुलाई 2024
2 सावन का दूसरा सोमवार- 29 जुलाई 2024
3 सावन का तीसरा सोमवार- 05 अगस्त 2024
4 सावन का चौथा सोमवार- 12 अगस्त 2024
5 सावन का पांचवा सोमवार- 19 अगस्त 2024