रांची/ अगर आपको भी टीवी देखना पसंद है तो ये खबर आपके लिए है. जल्द ही टीवी पर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है. बता दें कि वायाकॉम 18(Viacom18), सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (Sony Pictures Networks), डिज्नी स्टार (Disney Star) और जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने अपने रेट में बढ़ोतरी की है. वहीं टीवी सब्सक्रिप्शन (Subscription) में पांच से आठ फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.
कभी भी ट्राई (TRAI) दें सकता मंजूरी
बता दें कि सभी ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों (Broadcasting Companies) ने डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPO) से नए एग्रीमेंट (Agreement) पर साइन करने को कहा था. लेकिन रेट में इजाफा करने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) ने लोकसभा चुनाव तक का इंतजार करने को कहा था. ट्राई ने कहा था कि लोकसभा चुनाव होने तक एग्रीमेंट साइन न करने वालों के सिग्नल बंद नहीं करें. लेकिन अब इसकी मंजूरी कभी भी ट्राई (TRAI) दें सकता है.
ब्रॉडकास्टर्स ने जनवरी में बढ़ा दिए थे 10 फीसदी रेट
बता दें कि ब्रॉडकास्टर्स ने जनवरी में ही अपने चैनलों के बुके रेट में 10 फीसदी तक बढ़ा दिए थे. वहीं सबसे ज्यादा वायाकॉम 18 ने 25 फीसदी रेट बढ़ाए हैं. एंटरटेनमेंट चैनलों और क्रिकेट राइट के मार्केट शेयर में इजाफा हुआ था. जिसके चलते बढ़ोतरी की गयी थी.