भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही Exit poll भी सामने आ गए हैं। पोल के मुताबिक एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापसी करने जा रहे हैं। पीएम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है।
बात करें मध्यप्रदेश की तो, इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। Exit poll की मानें तो बीजेपी 29 की 29 सीट जीतने जा रही है। साथ ही इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाली सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस हारती दिख रही है।
इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार, 29 सीटों में से बीजेपी को 28-29 सीटों पर बढ़ती मिलती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहां से अभी सांसद भी हैं। क्लोज फाइट में छिंदवाड़ा से बीजेपी आगे दिख रही है। यहां पर कौन जीतेगा यह कहना अभी मुश्किल है।
मध्य प्रदेश की चार सीटों पर बेहद नजदीकी मामला देखने को मिल सकता है। मंडला, छिंदवाड़ा, राजगढ़ और सतना की सीटें क्लोज फाइट में फंसी हुई नजर आ रही हैं।