भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। यहां बेल्डिंग बेल्ट से ट्रेन टकरा गई। जिसके कारण जोर का धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि, यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह की नहीं हुई है।
हादसे के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस मुरैना स्टेशन पर करीब 40 मिनट खड़ी रही। जब यह हादसा हुआ ट्रेन ग्वालियर से निजामुद्दीन की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार सुबह 5:40 में भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निकली वंदे भारत एक्सप्रेस मुरैना रेलवे स्टेशन पर बेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर से टकरा गई। इससे टकराते ही एक जोर का धमाका हुआ और ट्रेन रुक गई।
इस धमाके से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेलवे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद तकनीकी टीम में पूरी ट्रेन का जांच किया। जिस कारण गाड़ी 40 मिनट तक मुरैना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।