अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 9 बच्चें भी शामिल हैं। आग की घटना से पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है।
वहीं, बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, ‘राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।’
मामले को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिए हैं।