2 May Ka Panchang: आज 2 मई का दिन बुधवार है. इसके साथ आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. दिन में शुभ और अशुभ समय का पता हिंदू पंचांग के जरिए पता चलता है. अगर आप सूर्याोदय और सूर्यास्त का समय पता करना चाहते हैं तो भी हिंदू पंचांग के जरिए पता कर सकते हैं.
हिंदू धर्म में माना जाता है कि अगर शुभ समय में किसी काम को किया जाए तो उस काम में सफलता मिलने की संभावना और बढ़ जाती है. वहीं, अशुभ समय पर काम करने से उस काम के असफल होने की संभावना अधिक होती है.आइए आज का पंचांग जानते हैं.
दिनांक – 2 मई 2024
दिन = गुरुवार
संवत् = 2081
मास = वैशाख मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि = नवमी तिथि
नक्षत्र = धनिष्ठा नक्षत्र
योग = शुक्ल योग
दिशाशूल – दक्षिण दिशा
राहुकाल – मध्याह्न 1:30 बजे से 3 बजे तक