रायपुर : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मिशन लाइफ के तहत पृथ्वी के संतुलित रखने के लिए वह सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन कर हम कैसे पानी बिजली फ्यूल पर्यावरण को बचाकर संरक्षण कर सकते हैं इन विषयों पर चर्चा की गई डॉक्टर पूर्णिमा शुक्ला विभाग अध्यक्ष भूगोल विभाग अध्यक्ष इको क्लब ने बताया कि हम पानी की बचत नहीं करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जो हाल चेन्नई और अफ्रीका के केपटाउन शहर आदि का हुआ है अगर यही स्थिति रही तो वह दिन भी दूर नही, वर्ष 2050 तक भारत की स्थिति को आने में ।
इको क्लब के संयोजक सुनीता चंसोरिया ने बताया कि जब हम चौक चौराहों पर सिग्नल पर खड़े होते हैं तब अपने वाहन बंद करना चाहिए जिससे की बचत हो सके टीवी , ए सी को रिमोट से ही बंद नहीं करना चाहिए बल्कि स्विच बटन से भी करना चाहिए विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रकट किया डॉ पूर्णिमा शुक्ला ने लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट पर शपथ दिलाई कार्यक्रम में भूगोल विभाग के डॉक्टर जे के होता डॉक्टर संजीव प्रमाणिक प्रोफेसर भूपेंद्र दुबे एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।