रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लापरवाही के कारण एक 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। 30 घंटे रेस्क्यू के बाद भी बच्चे की जान नहीं बच पाई।त्यौंथर एसडीएम संजय कुमार जैन ने बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी है। अब बच्चे का शव त्यौंथर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
बता दें कि रीवा जनेह थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मनिका गांव में स्थित एक खेत के खुले बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम मयंक को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से बाहर निकाल लिया है। लेकिन मयंक की सांसें थम चुकी हैं।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम के भारी भरसक प्रयास के बावजूद भी मासूम को नहीं बचाया जा सका। जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे करीब कुछ बच्चों के साथ मयंक आदिवासी खेत में गेहूं की बिखरी हुई बालियों को बीनने के दौरान अचानक एक खुले बोरवेल में गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और कुछ समय बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया था।