नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले की घोषणा कर दी है। इस बार फिर ब्यान दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार है। लगातार सातवीं बार रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा गया है।
नए फाइनेंशियल ईयर FY25 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की यह पहली पॉलिसी बुधवार (3 अप्रैल) से शुरू हुई थी और आज (शुक्रवार) समाप्त हो गई। केंद्रीय बैंक ने पिछली लगातार 6 एमपीसी बैठकों में रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा था।