धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है। बाग़ बस स्टैंड में सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराया है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हुए। हादसा ट्रैक का ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह बाग बस स्टैंड पर सीमेंट से ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे ट्रक घाटी की ढलान पर टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। अनियंत्रित ट्रक से सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ा। जिससे तेज विस्फोट हुआ है। विस्फोट होने से बिजली के तार सड़क पर गिर गए हैं, जिससे वाहनों में भी आग लग गई है।
वहीं टैंकर की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हुए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा है।