नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनका शुगर लेवल 46 तक गिर गया है। बता दें कि वह अभी ED की कस्टडी में है। डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल का इतना नीचे जाना बहुत खतरनाक है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
पत्नी ने भी बताई थी खराब तबीयत की बात
बता दें कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित दिल्ली शराब घोटाले के आरोपों पर ED की कस्टडी में है। CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा कि मैं मंगलवार को अपने पति से मिलने गई। वे डायबिटीज से जूझ रहे हैं। उनका शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहे, लेकिन निश्चय दृढ़ है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को हिरासत में लिया था। केजरीवाल की गिरफ्तारी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में हुई है। अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा है।