लखनऊ। वाहन चालकों पर 1 अप्रैल से महंगाई की मार पड़ने वाली है। क्योंकि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने टोल के रेट बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी है। अब एक अप्रैल से टोल टैक्स के दाम बढ़ जाएंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरें एक अप्रैल से बढ़ाई जा रही हैं। जिसके चलते लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब तीन लाख वाहन चालकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि, साल 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
एनएचएआई ने टोल की दरों में जो वृद्धि की है। उसकी लिस्ट जारी कर दी है। लखनऊ से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। जिसमें कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज,अयोध्या पर अहमदपुर, रोहिणी, शाहबपुर, बारा,रायबरेली रोड पर दखिना, बहराइच रोड पर दुलारपुर, गुलालपुरवा समेत अन्य टोल प्लाजा शामिल है।
टोल प्लाजा – शाहबपुर, बाराबंकी हाइवे
एकल यात्रा – पुरानी दर नई दर
कार 40 40
बस, ट्रक 130 135
टोल प्लाजा – नवाबगंज
एकल यात्रा – पुरानी दर नई दर
कार 90 95
बस, ट्रक 310 320
टोल प्लाजा – अहमदपुर, अयोध्या रोड
एकल यात्रा – पुरानी दर नई दर
कार 115 115
बस, ट्रक 385 395
टोल प्लाजा – दखिना शेखपुर
एकल यात्रा – पुरानी दर नई दर
कार 110 115
बस, ट्रक 375 385
टोल प्लाजा – रोहिणी, अयोध्या हाइवे
एकल यात्रा – पुरानी दर नई दर
कार 115 120
बस, ट्रक 405 415