नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो की मुश्किलें बढ़ सकती है। कंपनी को गुजरात में जीएसटी डिपार्टमेंट से पेनल्टी नोटिस मिला है, जिसमें 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की डिमांड की गई है। नोटिस गुजरात के डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स की ओर से आया है।
दरअसल, गुजरात ने फायनेंशियल ईयर 2018-19 से जुड़े टैक्स के बारे में जारी किया है। इस बारे में कंपनी ने कहा कि इस जीएसटी ऑर्डर में कंपनी से 4 करोड़ से ज्यादा (4,11,68,604) रुपये के GST का पेमेंट करने को कहा गया है। वहीं इस राशि पर ब्याज मिलाकर कुल अमाउंट 8,57,77,696 बनता है जो कि कंपनी को अदा करना है।
इस कारण मिला जीएसटी पेनल्टी नोटिस
कंपनी ने जीएसटी पेनल्टी डिमांड नोटिस के बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी है। स्टॉक एक्सचेंज के पास की गई रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, जोमैटो को यह नोटिस वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मिला है। जीएसटी डिपार्टमेंट ने रिटर्न और अकाउंट का ऑडिट करने के बाद जीएसटी को ये नोटिस भेजा है। नोटिस के अनुसार, कंपनी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का ज्यादा लाभ उठा लिया है, जबकि जीएसटी का भुगतान कम किया है।
कंपनी इस डिमांड ऑर्डर के खिलाफ अपील करने वाली है। जोमैटो को यकीन है कि अपीलीय प्राधिकरण में फैसला उसके हक में आएगा और उसके ऊपर इसके चलते कोई वित्तीय बोझ नहीं आएगा। हालांकि फैसला प्रतिकूल होने पर जोमैटो को साढ़े आठ करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान करना पड़ सकता है।