नई दिल्ली। आईपीएल के दूसरे चरण को किसी और देश में शिफ्ट किए जाने के कयासों पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रोक लगा दी है। बीसीसीआई सचिव जैसा ने कंफर्म किया है कि पूरा आईपीएल भारत में ही आयोजित होगा। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि भारत में ही पूरा आईपीएल खेला जाएगा। जिसके शेड्यूल की घोषणा जल्द ही होगी।
आपको बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव होने को है। जिसे लेकर खबर थी कि आईपीएल का दूसरा चरण किसी और देश में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरुआती शेड्यूल की बस घोषणा की थी।
बीसीसीआई ने कहा था कि चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद ही आईपीएल के दूसरे चरण के शेड्यूल घोषित किए जाएंगे।
वहीं अब चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जय शाह ने भी आईपीएल के शेड्यूल को लेकर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। जय शाह ने कहा है कि, पूरा आईपीएल भारत में ही आयोजित होगा। जिसे लेकर शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।