नेशनल न्यूज़। शराब नीति मामले में जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 9वां समन जारी कर दिया है। इसके साथ ही 21 मार्च को पेश होने को कहा है। पिछले समन पर पेश नहीं होने के मामले में उन्हें शनिवार को ही जमानत मिली है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बाद एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी और 4 मार्च को आठवां समन भेजा था। सीएम केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए और केंद्र सरकार पर एजेंसी के इस्तेमाल का आरोप लगाया।आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री का दावा है कि केंद्रीय एजेंसी ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।