बलौदाबाजार, बिलासपुर के बाद बलौदाबाजार से भी छात्रा के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। बिलासपुर में तो सिर्फ शिक्षक को निलंबित किया गया, लेकिन बलौदाबाजार में छात्रा से छेड़खानी मामले में शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, 8वीं कक्षा की छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने 6 मार्च को गणित का कॉपी चेक करने के बहाने छात्रा को बुलाकर बेईज्जती करने की नियत से छेड़खानी किया तथा उसके इच्छा के विरूद्ध बच्ची के शरीर के अंगो को छुआ ।
छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से 09 मार्च को की । पुलिस ने मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । प्रार्थीया की रिपोर्ट पर धारा 354, 354क(i) भादवि, 8 पाक्सो एक्ट कायम किया गया है ।आरोपी शिक्षक का नाम तेनसिंह चंदेल है जो वार्ड क्र 15 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर का रहने वाला है । पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया है।