मो रमीज राजा सूरजपुर
सूरजपुर/जरही:–जरही खेल परिषर में खेले जा रहे अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट कप प्रतियोगिता सीजन 2 का रोमांचक मैच लगातार जारी है. शीतला माता क्रिकेट का प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की टीमें भाग ले रही है जहां दर्शक खेल का आनंद उठा रहे हैं
खेले गए मैच
2 लीग और 1 प्री क्वार्टर मैच हुआ जिसमें पहला लीग मैच – ड्रग प्वाइंट सरगांव बनाम एमसीसी अंबिकापुर के मध्य खेला गया जिसमें ड्रग प्वाइंट 29 रन से मैच जीतने में सफल रहा वही दूसरा मैच – पांडे 11 बनाम फाइटर बॉयज जरही के मध्य खेला गया जिसमें फाइटर बॉयज जाए की टीम 9 विकेट से विजेता रही और तीसरा मैच खोरमा 11 बनाम ड्रग प्वाइंट सरगांव के मध्य खेला गया जिसमें ड्रग प्वाइंट सरगांव 3 विकेट से विजेता रही जो क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाली तिसरी टीम बनी।
खेले गए मैच में नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दाशन, विकेश जायसवाल, खुलेश्वर राजवाड़े अभय विश्वकर्मा मोहन प्रताप सिंह जेपी गुप्ता उदित ठाकुर शशि रंजन सिंह रवि महंत सुमित सोनी के साथ-साथ अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार राजवाड़े, हस्नैन खान, अमित सिंह, शिव रंजन सिंह, अभिषेक जायसवाल, मो अफजल, सुमित सोनी, हुलेश्वर राजवाड़े, रवि महंत, शशि रंजन सिंह, उदित ठाकुर, प्रकाश गुप्ता, राजा, आकाश शर्मा, सन्नी, अमित सिंह, आलोक, आदर्श, रवि केवट,, रविकांत, संजय मंडल, गोलू तिवारी, सूर्यकांत, महेश, संजय गुप्ता, आयुष, महेश मंडल, दीपक, चीकू, इरशाद, यश, शुभ एवं अन्य आयोजक गण उपस्थित रहे।