मो रमीज राजा सूरजपुर
चौथे दिन खेले गए प्रथम मैच के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मोहन प्रताप सिंह
शीतला माता क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने लिया है हिस्सा
सूरजपुर/जरही:– जरही खेल परिषर में खेले जा रहे अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट कप प्रतियोगिता सीजन 2 के चौथे दिन खेले गए प्रथम मैच के मुख्य अतिथि कोल माइंस ड्राइवर कल्याण संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ के महासचिव मोहन प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में इरफान खान उपस्थित रहे।
खेले गए मैच
पहला मैच बाबा बॉन्ड 11 बनाम लेजेंड 11अम्बिकापुर के मध्य खेला गया जिसमें लेजेंड 11, 94 रनो से विजयी रही, दूसरा मैच वसी मेमोरियल बनाम खोरमा 11 के मध्य खेला गया जिसमें खोरमा 11, 22 रन से विजय रही वही तीसरा मैच लेजेंट 11 बनाम स्टार 11 दरहोरा, के मध्य खेला गया जिसमें लेजेंट 11 की टीम 22 रन से विजय रही।
खेले गए मैच में आयोजन समिति के प्रेम राजवाड़े और ने बताया की इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रदेश की 32 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक लाख रूपये नगद और ट्राफी दिया जायगा तथा उप विजेता टीम को पचास हजार रूपये नगद और ट्राफी प्रदान किया जाएगा। साथ ही कई आकर्षक पुरस्कार भी प्रतिदिन दिए जाएंगे।
अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार राजवाड़े, हस्नैन खान, अमित सिंह, शिव रंजन सिंह, अभिषेक जायसवाल, मो अफजल, सुमित सोनी, हुलेश्वर राजवाड़े, रवि महंत, शशि रंजन सिंह, उदित ठाकुर, प्रकाश गुप्ता, राजा, आकाश शर्मा, सन्नी, अमित सिंह, आलोक, आदर्श, रवि केवट,, रविकांत, संजय मंडल, गोलू तिवारी, सूर्यकांत, महेश, संजय गुप्ता, आयुष, महेश मंडल, दीपक, चीकू, इरशाद, यश, शुभ एवं अन्य आयोजक गण उपस्थित रहे।