मो रमीज राजा सूरजपुर
पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया
सूरजपुर/जरही-भटगांव:– युवा व्यवसायी को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में भटगांव पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया था जिसमें एक आरोपी उमेश कुमार गुप्ता जो विकासखंड कुसमी के पूर्व माध्यमिक शाला घुटराडीह मे शिक्षक के रुप मे पदस्त थे निलंबित करते हुए विकासखंड शिक्षा कार्यालय रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज संलग्न कर दिया गया है।
कपड़ा व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
ज्ञात हो की जरही निवासी शुभम गुप्ता पिता तुलसीदास गुप्ता ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके छोटे भाई बिट्टू गुप्ता के मोबाइल में फेसबुक पर गलत आरोप लगाते हुए मानसिक रूप से परेशान करने जैया पोस्ट किया गया था, इसके बाद बिट्ट का शव डुमरिया बांध में मिला था।
दुकान में लगी आग को लेकर किया जा रहा था प्रताड़ित
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया था। मर्ग जांच दौरान पुलिस ने गवाहों का कथन लिया था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन में मिले सुसाइड नोट के स्क्रीन शॉट का अवलोकन किया, जिसमें 09 फरवरी की रात हिमांशु क्लाथ स्टोर जरही में लगी आग से क्षति को लेकर उमेश गुप्ता, राजू गुप्ता, रेखा गुप्ता एवं चंदकी गुप्ता मॉ दुर्गा वस्त्रालय के द्वारा मृतक बिट्टू गुप्ता, उसके पिता तुलसी दास गुप्ता तथा दुकान के कर्मचारी पर आग लगाने का आरोप लगाया गया था। झूठे आरोप से बिट्टू समाज व अन्य लोगों के समक्ष मानसिक रूप से खुद व परिवार को अपमानित महसूस कर रहा था।
तथ्यों के आधार पर की गई कार्यवाही
जांच में सामने आए तथ्यों व मोबाइल फोन में मिले सुसाइड नोट के बाद पुलिस ने युवा व्यवसायी बिट्ट गुप्ता के द्वारा 12 फरवरी को डुमरिया बांध में कूदकर आत्महत्या करने का मामला पाया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 306, 34 भादंसं पंजीबद्ध किया था।
ये रहे आरोपी
प्रकरण के आरोपी उमेश गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता 35 वर्ष, राजू गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता 38 वर्ष, रेखा गुप्ता पति राजू गुप्ता 29 वर्ष, चंदकी गुप्ता पिता भवसागर गुप्ता 42 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोरंधा, थाना भटगांव को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार किया था