कोटा। राजस्थान के कोटा शहर से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां कोटा शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई शिव बारात में करीब 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलस गए हैं। सभी बच्चों को तत्काल कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोकसभा के स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंच गए हैं।
करंट की चपेट में आए बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे सांसद ओम बिरला ने हादसे पर दुख जताते हुए घायल बच्चों की हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया है। ओम बिरला ने अस्पताल के डॉक्टर्स को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत होगी तो घायल बच्चों को जयपुर भी रेफर किया जाएगा।