मो रमीज राजा सूरजपुर
प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्माजी के निर्देसानुसार विधानसभा अध्यक्ष प्रमेश्वर रजवाड़े के नेतृत्व में “रोजगार दो-न्याय दो” कैंपेन के तहत “पंचायत चलो वार्ड चलो” महाअभभियान प्रेमनगर विधानसभा के सुरुजपुर के साप्ताहिक बाजार में आयोजित किया गया। युवा कांग्रेस ने आज ‘रोजगार दो न्याय दो अभियान के तहत आज सूरजपुर में रैली के माध्यम से किया जन सम्पर्क
युवा कांग्रेस ने सूरजपुर में वार्ड चलो पंचायत चलो अभियान के तहत आज आम जनता के बीच पहुंच कर मोदी के विफलताओं को लेकर पोम्प्लेट बाँट कर आम जन मानस के बिच केंद्र की मोदी सरकार को कोसा |
लोकसभा चुनाव की तैयारी में युवा कांग्रेस इसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर पोस्टकार्ड बांट रहे हैं । इसके माध्यम से वह लोगों से संपर्क कर बेरोजगारी के मुद्दे को जोर शोर से उठा रहे।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े ने बताया कि हम सब कार्यकर्ता के साथ मिलकर प्रतिदिन करेंगे अलग अलग गांव में जाकर डोर टू डोर कैंपेंन करेंगे।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रेमनगर विधान सभा में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर लोगों से बात करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में इमरान इराकी, शक्ती ठाकुर,राहुल साहू, N.S.U.I. ब्लाक अध्यक्ष अदनान सिद्दिकी, आशीष सिंह , विनोद, देव सिंह, शिव कुमार, धर्मेंद्र, प्रियांशु,सुहेल ,प्रशांत , विजय रजवाड़े, योगेश सिंह, आदित्य कुमार कार्यक्रम में उपस्थित रहे