नई दिल्ली। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आज द्वारका में आस्था की डुबकी लगाई है। पीएम मोदी ने इसे इतिहास और आध्यात्मिकता का अनुभव बताया। पीएम मोदी समुंदर में डूबी द्वारका के गहरे पानी के भीतर गए और वहां प्रार्थना की। पीएम मोदी ने इसकी कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की हैं। जिस पर उन्होंने लिखा है कि, पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।
पीएम मोदी पानी के भीतर भगवान कृष्ण को उनकी सबसे खास चीज भी अर्पित की पीएम ने भगवान श्री कृष्ण को अर्पण करने के लिए मोर पंख भी लेकर गए थे।
इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित ब्रिज का उद्घाटन किया था। पीएम सुदर्शन सेतु का उद्घाटन के करने के बाद बेट द्वारका जी मंदिर गए थे। उन्होंने बेट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी।