नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने एक बड़ कदम उठाया है। आयोग ने कहा, ‘‘मौजूदा निर्देशों में खामियों को दूर करते हुए आयोग ने निर्देश दिया है कि दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर सभी राज्य यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन अधिकारियों को जिले से बाहर स्थानांतरित किया गया है उनकी नियुक्ति उसी संसदीय क्षेत्र में नहीं की जाए।’’
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। ताकि देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो सके।
चुनाव आयोग की बड़ी बातें…
तीन साल से एक ही जगह पर जमे अफसरों को हटाया जाएगा।
लोकसभा क्षेत्र और गृह क्षेत्र में 3 साल से जमे अफसरों के ट्रांसफर होंगे।
3 साल पूरा करने के बाद जिले से बाहर ट्रांसफर किये जाने वाले अफसरों को उसी संसदीय क्षेत्र के किसी अन्य जिले में तैनात नहीं किया जाए।