रायपुर। शराब घोटाला मामले में दर्ज FIR पर अब एक्शन हो शुरू गया है। EOW (Economic Offences Wing, आर्थिक अपराध शाखा)ने दर्जन बाहर कारोबारी और पूर्व IAS अधिकारी और अनवर ढेबर के ठिकानों पर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक आबकारी घोटाले में एसीबी ईओडब्लू ने दर्जन से ज्यादा जगह पर छापे मारे है। भाटिया डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, विवेक ढांढ, निरंजन दास, कारोबारी ढेबर के यहां जांच चल रही है…
दो पूर्व IAS समेत कई अन्य जांच के घेरे में
EOW ने आबकारी स्कैम में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 बड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। ईओडब्ल्यू ने पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढंड, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, सरकारी शराब कंपनी के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी सौरभ बख्शी, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, सिद्धार्थ सिंघानिया शामिल हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के तीनों बड़े डिस्टिलरी केडिया, वेलकम और भाटिया ग्रुप के ठिकानों पर भी EOW की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक शराब घोटाले मामले में 150 अफसरों की टीम जांच कर रही है।