रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी हैं। दरअसल भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों (लोकलट्रेन) में यात्रा करने वाले सवारियों के किराये में कटौती कर दी हैं। कोरोना काल के समय पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ाया गया किराया अब कम किया गया है। अभी तक पैसेंजर ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिया जा रहा था, लेकिन अब कोरोना काल से पहले वाला किराया लागू कर दिया गया है।
अभी तक यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन की तुलना में दो से तीन गुना किराया देना पड़ रहा था। गौरतलब हैं कि रायपुर से कम दूरी तक सफर करने वाले ट्रेनों के किराये कोरोना काल में दोगुने और तीन गुना कर दिया गया था। यानी रेलवे दस रुपये की टिकट की बिक्री 30 और 35 रुपये तक कर रही थी। लेकिन अब बड़ा फैसला लेते हुए रेलवे ने पुराने दरों को लागू कर दिया हैं।