नई दिल्ली। Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। Apple ने गीले iPhone को सुखाने के लिए चावल के बैग में न रखने का आदेश जारी किया है। कंपनी ने कहा की ऐसा करने से फोन के अंदर चावल के कण घुसने का अंदेशा बना रहता है। कंपनी ने गीले फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से भी मना किया है।
कंपनी ने कहा है कि, iPhone के गीले होने पर कनेक्टर को नीचे की ओर रखते हुए अपने हाथ से डिवाइस पर धीरे से टैप करें। यह इसमें से अतिरिक्त पानी को हटा देगा। ऐसा करने के बाद फोन को एयरफ्लो के साथ सूखे क्षेत्र में रखना चाहिए और 30 मिनट के बाद ही इसे यूएसबी-सी से चार्ज करना शुरू करना चाहिए।
एप्पल ने कहा कि आईफोन को पूरी तरह से सूखने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है और तब तक उपयोगकर्ताओं को लिक्विड डिटेक्शन अलर्ट दिखाई दे सकता है।