कोलकाता। राशन घोटाला मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में सुबह-सुबह एक बार फिर से ईडी का एक्शन देखने को मिला है। ईडी ने पश्चिम बंगाल के 6 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। जिनके यहां ये कार्रवाई हुई है उन आरोपियों का हवाला कारोबारियों से कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की कोलकाता जोनल यूनिट द्वारा करीब आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। राशन वितरण घोटाला मामले में पिछले महीने भी कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई थी। इस बार राशन घोटाला के आरोपियों का हवाला कारोबारियों के साथ कनेक्शन सामने आया है, जिसे लेकर ईडी ने एक्शन लिया है। भारतीय करेंसी को विदेशी मुद्रा में बदलाव करके विदेश भेजने का मामला है। प्रवर्तन निदेशालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बलों के साथ ईडी की टीमों ने साल्ट लेक, काइखली, मिर्जा गालिब स्ट्रीट, हावड़ा और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है, उनमें व्यवसायी और घोटाले में पहले गिरफ्तार किए गए लोगों से करीबी जुड़े लोग शामिल हैं। ईडी अधिकारी ने बताया, ‘ये छापे राशन वितरण घोटाले से जुड़े हैं। हमें पहले ही गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद इन लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली है।’ जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में राशन वितरण में अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए राज्य के एक मंत्री और एक टीएमसी नेता सहित अन्य को गिरफ्तार किया है।
Trending
- जगरगुंडा नक्सली स्मॉल एक्शन; नक्सलियों ने जारी की लूटे हुए हथियारों की तस्वीर, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- हिंदू मंदिर में खालिस्तानियों के हमले पर भड़के जयशंकर, जानें क्या बोले
- योगी मॉडल के कायल हुए पवन कल्याण, अपनी ही सरकार को दे डाली ये नसीहत
- नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के खिलाफ दर्ज किया केस
- नवंबर में भी दिल्ली-NCR में गर्मी, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
- कितना सस्ता हुआ मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम? जानें अपने शहर के ताजा रेट
- Aaj ka Panchang : विनायक चतुर्थी व्रत आज, नोट करें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त
- Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशियों के लिए बन रहा शुभ योग, जानें कैसे रहेगा आज का दिन