मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय को भारत सरकार के सर्वाइकल कैंसर कैंपन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। खबर है कि, यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री उन्हें अपने सर्वाइकल कैंसर कैंपन की ब्रांड एंबेसडर बन सकती है। इसके लिए उनकी मंत्रालय से बात भी चल रही है। पिछले कुछ दिनों से पूनम पांडे मौत का झूठा नाटक करने को लेकर चर्चा में हैं।
आपको बता दें कि, पूनम पांडेय ने अपनी मौत को झूठी खबर फैलाई थी। जिसमे दावा किया गया था कि, सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई है। एक्ट्रेस की अचानक बीमारी से मौत की खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया था। लेकिन अगले ही दिन पता चला कि यह खबर फर्जी थी और पूनम ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए ये स्टंट किया था।
अपनी मौत की खबर के अगले दिन यानि 3 फरबरी को उन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर कहा, मैं ऐसा करने के लिए मजबूर महसूस कर रही हूं। आप सभी के साथ कुछ अहम बातें शेयर कर रही हूं, मैं यहां हूं, जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा, लेकिन इसने हजारों महिलाओं की जान ले ली है, जो इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी की कमी की वजह से हुआ।’
ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की खबर पर हेल्थ मिनिस्ट्री का बयान
वही पूनम पांडेय को सर्वाइकल कैंसर का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की खबर पर हेल्थ मिनिस्ट्री का बयान आया है। जिसमे मंत्रालय ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि अभिनेत्री पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर को लेकर सरकार के राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर नहीं माना जा रहा है।