मो.रमीज राजा (सूरजपुर)
सूरजपुर।
युवक कांग्रेस का रोजगार दो न्याय दो के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत युवक कांग्रेस प्रेमनगर विधानसभा के अध्यक्ष परमेश्वर राजवाड़े की अगुवाई में बेरोजगारी के खिलाफ शहर में मशाल रैली निकाली गई। इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव व विधायक पारसनाथ राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय डोसी, पूर्व एआईसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सैय्यद आमिल के साथ बड़ी तादाद में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युंकाईयों ने बताया कि छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ.पलक वर्मा के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के द्वारा बीते दिवस विधानसभा के तारा में रोजगार दो न्याय दो का पोस्टर विमोचन किया गया था और पूरे जिले में बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं की आवाज बनकर युवक कांग्रेस ने अनेक कार्यक्रम तय किए हैं।
जिसमें देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम के तहत आज मुख्य मार्ग पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए मशाल रैली निकाली और अग्रसेन चौक पर समापन किया। मशाल रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि केन्द्र सरकार की विफलताओं के कारण आज देश के युवा बेरोजगार हो गये हैं। बजट सहित योजनाओं में सिर्फ खोखले भाषणों के अलावा कुछ नहीं है। केन्द्र की सरकार न तो रोजगार दे पा रही है और न ही नौकरियां दे पा रही है। श्री राजवाड़े ने बढ़ती महंगाई के बीच युवाओं को रोजगार देने के साथ रोजगार दो न्याय दो के नारे को बुलंद करते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में युवाओं के लिए रोजगार दो न्याय दो पर भी विशेष ध्यानाकर्षण किया जा रहा है। ऐसे में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल व पोस्टर लेकर बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ मशाल रैली निकाली। जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव कौनेन अंसारी, प्रदेश सचिव राजेश साहू, युंका विधानसभा महासचिव जितेन्द्र साहू, इमरान ईराकी, शक्ति ठाकुर, जबारुल हक, आशीष सिंह, मनीष देवांगन, नरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार सिंह, कृष्णा राजवाडे, राज देवांगन, राहुल देवांगन, शिव राजवाडे, देव कुमार, अभय लकड़ा, मिथुन राय, अभय खराकी, मुकेश मृधा, बुधेश्वर राजवाड़े के साथ बड़ी तादाद में युवक कांग्रेस के ग्रामीण व शहरी युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। अग्रसेन चौक पर पहुंची रैली के उपरांत युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया।