बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव आज मतगणना के साथ संपन्न हुआ…. बलौदा बाजार जिले के तीन विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की प्रक्रिया मंडी परिसर में हुई…. यहां पर कसडोल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू 33765 मतों से विजयी रहे…
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रत्याशी धनीराम दीवार को पराजित किया…. संदीप साहू को 136362 मत मिले वहीं धनीराम को 102597 मत मिले…. बलौदा बाजार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी टंक राम वर्मा बड़ा उलट फेर करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी को 14920 मतों से करारी शिकस्त दी….
टंक राम वर्मा को 107982 मत मिले…. वहीं कांग्रेस के शैलेश नितिन त्रिवेदी को 93062 मत मिले…. भाटापारा विधानसभा में तीन बार के विधायक शिवरतन शर्मा पर चार बार के पार्षद इंद्र साव भारी पड़ गए…. इंद्र साव ने शिवरतन शर्मा को 11344 मतों से पराजित किया….
इंद्र कुमार साहू को 93772 मत मिले…. शिवरतन शर्मा को 82428 मत प्राप्त हुए…. रिटर्निंग ऑफिसर रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से चल रही चुनाव की प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है और आज मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
शांति पूर्ण मतदान के साथ मतगणना कराने में महती भुमिका निभाने वाले मतदाताओं, अधिकारियों कर्मचारियों साथ ही सुरक्षा मे तैनात अधिकारियों जवानों का धन्यवाद देती हुं जिनकी अथक मेहनत और सहयोग से विधानसभा चुनाव का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ