रायपुर। विधानसभा चुनाव के तहत 3 दिसंबर को होने जा रहे मतगणना के दौरान अब अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एनलाॅग केल्कुलेटर की सुविधा प्रदान की जायेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने सभी कलेक्टर को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
आदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी में मतगणना स्थल पर प्रत्येक अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक केल्कुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने के साथ ही निम्न चीजे मतगणना स्थल तक ले जाने के लिए आदेश जारी किया है। जानिए, मतगणना स्थल पर किन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध और किन चीजों को ले जा सकेंगे अभ्यर्थी और उनके एजेंट :