बीजापुर, । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने विस्फोटकों के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें महिला नक्सली भी शामिल है। बता दें कि बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना कुटरू से जिला बल की टीम दरभा और केतुलनार की तरफ निकली थी. केतुलनार-दरभा के रास्ते में एक नक्सली विस्फोटक के साथ पकड़ा गया. पुलिस को देख नक्सली भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए नक्सली दिवाड़ पोयाम के पास से 1 नग टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक 6 नग, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का माओवादी साहित्य और माओवादी पर्चा, बैनर मिला है.
नक्सलियों से पूछताछ में पता चला कि सुरक्षा पार्टी को निशाना बनाने के लिये केतुलनार-दरभा मार्ग पर IED लगाने की साजिश थी. वहीं एक महिला नक्सली भी पकड़ाई है जिसका नाम रूखनी पूनेम है। महिला नक्सली लूट, मारपीट और हत्या जैसी वारदातों में शामिल रह चुकी है। . थाना गंगालूर में इसके खिलाफ चार स्थायी वारंट है. महिला को बीजापुर कोर्ट में पुलिस ने पेश किया.