बीजापुर। यहाँ के पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं के खिलाफ माओवादियों के पर्चे से छात्र दहशत हैं। माओवादी नेता ने छात्र नेताओं के खिलाफ प्रेस नोट जारी कर मनमर्जी करने का आरोप लगाया है।
माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने जारी प्रेस नोट में कहा है कि बीजापुर PG कालेज के छात्र नायक राकेश ताती और उप छात्र नायक अर्जुन आगनपल्ली पर प्रोफेसर और छात्रों को धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा छात्रों को धमकी देकर छात्रवास से भगाने का भी आरोप लगाया गया है। माओवादी नेता ने कहा है कि दोनों छात्रनेताओं के प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रों को स्कूल छोड़ना पड़ा रहा है ।
माओवादियों ने की ये मांग
माओवादी नेता ने स्कूल, कॉलेज के छात्रों के लिए अलग-अलग छात्रवास बनाने और कालेज में रैगिंग, मेस फीस बन्द करने की मांग उठाई है। मामले की जानकारी के बाद फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि पर्चा नक्सलियों ने फेंका है या किसी और ने। साथ ही कॉलेज के छात्र नेताओं की सुरक्षा के इंतजाम भी किये जा रहे हैं।