रायपुर, छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में ठंड का एहसास भी शुरू हो गया है वहीं सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने से किसान चिंतित है कि कहीं कटाई के समय बारिश होती है तो उनके फसलों को नुकसान हो सकता है लेकिन चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ में 27 और 28 एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम
बारिश होने की संभावना है इस बीच तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञानी अगापित एक्का ने बताया कि “प्रदेश में अगले दो दिनों तक तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. सेंट्रल मध्य प्रदेश में चक्रवात बना हुआ है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कोरिया और उसके आस पास के क्षेत्र मे सोमवार और
मंगलवार को हल्की वर्षा होने की संभावना है. वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान में अंबिकापुर में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया हैं.. रायपुर में 18.1 बिलासपुर में 15.6, जगदलपुर में 17.4 डिग्री. दुर्ग में 16 डिग्री तापमान दर्ज किया गया हैं