जांजगीर चांपा। जिले के सारागांव थाना प्रभारी संजीव बैरागी को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। बैरागी क्षेत्र में खड़खड़िया जुआ खेलने की सूचना मिलने के बाद भी कार्रवाई करने मौके पर नहीं पहुंचे थे। जिसकी शिकायत मिलने पर एसपी विजय अग्रवाल ने टीआई को निलंबन की कार्रवाई की है।
अनुसार, संजीव बैरागी सारागांव थाना प्रभारी के पद पर तैनात थे। जिन्हें 23 नवंबर को कुछ ग्रामीणों ने खड़खड़िया जुआ खिलाने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद भी जुआ में रेड की कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी ने कोई कदम नहीं उठाया। जिसकी शिकायत एसपी विजय अग्रवाल तक पहुंची थी। एसपी विजय अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी की लापरवाही और उदासीनता माना है। इसलिए प्रभारी संजीव बैरागी को निलंबित कर मुख्यालय पुलिस जांजगीर में लाइन अटैच किया है।