मनेन्द्रगढ़। बड़ी खबर मनेंद्रगढ़ से आ रही है।जहां मतदान दलों को लेकर जा रही बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई।मनेंद्रगढ़ से भरतपुर जा रही बस जैसे ही धोवाताल के पास पहुंची थी, कि अचानक उसकी स्टेयरिंग फेल हो गई।इसके बाद चालक ने मौका देखकर बस को सड़क के किनारे उतार दिया। गनीमत ये रही कि सभी मतदान दल के सदस्य सुरक्षित बच गए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 17 नवंबर को राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। यही मतदान करवाने के लिए मतदान दलों को बुधवार को मनेंद्रगढ़ से लेकर एक बस भरतपुर जा रही थी।इस बस पर सेक्टर क्रमांक 17 के 6 मतदान केंद्र के दलों के लोग सवार थे । ये बस भरतपुर सोनहत विधानसभा के दूरस्थ वनांचल इलाके में जा रही थी।जैसे ही ये बस धोवाताल के करीब पहुंची, अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई । उसके बाद चालक ने इसको सड़क के किनारे उतार दिया। इससे कोई भी दुर्घटना होने से बच गई।
दूसरे वाहन से भेजे गए मतदान दल
जैसे ही बस के खराब होने की सूचना जिला मुख्यालय पहुंची, वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एक अन्य वाहन को तत्काल रवाना किया गया। उसमें सवार होकर सभी मतदान दल के लोग अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचे। सभी मतदान दल के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।