महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की विधायक दल की बैठक में राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से नया नेता चुन लिया गया है। इस फैसले के साथ ही उनका आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है।

विधान भवन में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक की शुरुआत दिवंगत नेता अजित पवार को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका छगन भुजबल सहित अन्य विधायकों ने समर्थन किया। पार्टी अब सभी विधायकों के हस्ताक्षर वाला औपचारिक पत्र राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपेगी, जो नेतृत्व परिवर्तन की आधिकारिक सूचना होगी।

विधायक आशुतोष काले के पहुंचने के साथ ही बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, सुनेत्रा पवार का चयन पार्टी की नई सियासी दिशा को दर्शाता है। वे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। पार्टी नेता सुनील तटकरे ने यह भी जानकारी दी कि दिवंगत अजित पवार की अस्थियां पूरे महाराष्ट्र में ले जाई जाएंगी।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version