रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ी खबर है. शुक्रवार यानी 30 जनवरी को निजी अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज बंद किया गया है. निजी अस्पतालों एसोसिएशन ने 1500 करोड़ से ज्यादा का भुगतान लंबित होने का हवाला देते विरोध में एक दिन के लिए आयुष्मान भारत योजना से इलाज बंद किया है. आज योजना के तहत इलाजे के लिए अस्तपाल पहुंचने वाले मरीजों को शनिवार का समय दिया जाएगा. जल्द भुगतान नहीं होने पर आगामी दिनों में कड़ा कदम उठाने की भी चेतावनी दी गई है. हालांकि इस फैसले के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने निजी अस्पतालों को जल्द भुगतान करने का आश्वसन दिया है.
एक सप्ताह में होगा भुगतान, मंत्री ने दिया आश्वासन
सरकार और निजी अस्पताल की बीच संघर्ष में गरीब मरीजों के लिए चुनौती बड़ सकती है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने माना है कि भुगतान में विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की बकाया राशि थी, जिसका एक-एक पैसा चुका दिया गया है. मार्च के बाद हुए सभी भुगतान का पेमेंट कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा. निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड से इलाज करना बंद न किया जाए.
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026स्पेशल स्टोरी : धमतरी, बालोद, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में शुरू हुई मखाना विकास योजना, 178 लाख की राशि स्वीकृत छत्तीसगढ़January 30, 2026आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा: मुख्यमंत्री साय Breaking NewsJanuary 30, 2026CG : महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी, 68 लाख महिलाओं को 641 करोड़, सीएम साय बोले—महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम Breaking NewsJanuary 30, 2026सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात….
