रायपुर। छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज के दो दिवसीय राज्य स्तरीय महाअधिवेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवागांव, अभनपुर में दीप प्रज्ज्वलन के साथ भव्य रूप से किया।

इस अवसर पर समाज की परंपरागत कला, संस्कृति और सामाजिक एकता का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने समाज के विकास हेतु सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय को कुमारी अंकिता प्रजापति और श्री दुर्गेश चक्रधारी ने उनकी पेंटिंग भेंट की। साथ ही उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में कुम्हार समाज की कला और संस्कृति दर्शाता हुआ चाक गढ़ता कुम्हार भी समर्पित किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत महाराष्ट्र के दिवंगत उपराष्ट्रपति स्वर्गीय अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज के बेटा-बेटियों को योग्य जीवन-साथी चुनने का सशक्त मंच प्रदान करता है और युवाओं को शिक्षा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

सीएम साय ने प्रदेश में विकास की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्थापना के 25 वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, महाविद्यालयों की उपलब्धता, धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता, महतारी वंदन योजना और उद्योग नीति के सकारात्मक परिणामों का भी हवाला दिया।

महाअधिवेशन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन में लगभग 300 युवा पंजीकृत हुए। इसके अलावा, समाज की आंतरिक गतिविधियों जैसे शिक्षा, रोजगार, कला संरक्षण और भविष्य की योजनाओं पर भी विमर्श हुआ।

कार्यक्रम में विधायक इंद्रकुमार साहू, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चक्रधारी, उपाध्यक्ष आत्माराम प्रजापति, महामंत्री हेमलाल कौशिक, सूरज कुम्भकार और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों को सर्वांगीण विकास, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version