बिलासपुर। बिलासपुर में एक रेलवे कर्मचारी ने फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली है और आरोपी बनारस का निवासी ऋषभ कुमार सिंह (34) है। युवती पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी और जनवरी 2024 में फेसबुक पर उसकी पहचान हुई। बातचीत के दौरान युवक ने प्यार और शादी का झांसा दिया, जिससे युवती उसकी बातों में आ गई।
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2024 में युवक ने उसे बनारस बुलाया और हैदराबाद गेट के पास मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों के बीच लगातार शारीरिक संबंध बने। नवंबर 2024 में युवती प्रेग्नेंट हो गई, तब आरोपी ने उसे गर्भपात की दवा दी।
इसके बाद युवक की रेलवे में टेक्नीशियन ग्रेड-1 की नौकरी लग गई और प्रशिक्षण के लिए बिलासपुर आया। नवंबर 2025 में उसने सक्ती स्टेशन के पास कमरा लेकर 8-9 दिनों तक फिर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता वापस लौटने के बाद भी आरोपी ने जनवरी 2026 में बिना सूचना के जब पीड़िता बिलासपुर पहुंची, तो कार्यालय में पहचानने से इनकार किया और फिर शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात दोहराई तो उसने स्पष्ट कहा कि शादी का कोई वादा नहीं किया गया।
पीड़िता की शिकायत के बाद तारबाहर थाने में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और उसकी गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर दोस्ती के नाम पर बढ़ रहे अपराध और ऑनलाइन ठगी/शोषण की चिंता को भी बढ़ा दिया है। रेलवे कर्मचारी और युवती दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान से इलाज बंद, 1500 करोड़ बकाया को लेकर विरोध छत्तीसगढ़January 30, 2026धान खरीदी पर सियासत तेज .. CM साय का कांग्रेस पर तंज—‘मुद्दाविहीन है इसलिए आंदोलन’ छत्तीसगढ़January 30, 2026देशभर के 800 स्कूलों की प्रतियोगिता में सुदूर अंचल के स्कूल ने मारी बाजी छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई
