कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक मकान में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार को की गई छापेमारी के दौरान एक कमरे से 5 युवतियां और 3 युवक संदिग्ध हालत में पकड़े गए।

पुलिस को देखते ही सभी मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पहले से की गई घेराबंदी के चलते पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। मामले में मकान मालकिन को भी हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मकान मालकिन का नाम सुरती पटेल है, जो डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित बस्ती में रहती है। आरोप है कि उसके मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां लगातार बाहरी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। विरोध करने पर मकान मालकिन कथित तौर पर गाली-गलौज करती और धमकियां भी देती थी।

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शनिवार को दबिश दी। छापेमारी के दौरान मकान के अंदर मौजूद युवक-युवतियां पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन डायल-112 की टीम और थाना पुलिस ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें थाने लाया गया, जहां पूछताछ जारी है।

पुलिस ने मौके से हरदी बाजार निवासी ईश्वर कुमार, नील कुमार यादव, बैगिनडबार निवासी राज दास महंत, मकान मालकिन सुरती पटेल और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।

घटना के बाद वार्ड नंबर-36 के पार्षद अजय गोड समेत बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी सिविल लाइन थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि अवैध गतिविधियों के कारण इलाके का माहौल लंबे समय से खराब हो रहा था और बच्चों व परिवारों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version