Republic Day 2026: देश आज पूरे गौरव और उत्साह के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस भारत की आन-बान और शान का प्रतीक है, जो हर भारतीय के भीतर नई ऊर्जा, नया उत्साह और राष्ट्र निर्माण का संकल्प भरता है; प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर संदेश जारी करते हुए लिखा कि यह राष्ट्रीय पर्व विकसित भारत के संकल्प को और अधिक मजबूत करने की प्रेरणा देता है तथा हमें स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश देता है, वहीं उन्होंने संस्कृत श्लोक के माध्यम से स्वतंत्रता और एकता के महत्व को भी रेखांकित किया।
77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है, गांव-कस्बों से लेकर महानगरों तक तिरंगे की शान दिखाई दे रही है और राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली भव्य गणतंत्र दिवस परेड के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां इस वर्ष “ऑपरेशन सिंदूर” की थीम पर जमीन से आसमान तक भारत के शौर्य, सैन्य शक्ति और तकनीकी सामर्थ्य का प्रदर्शन किया जाएगा; परेड में थलसेना, नौसेना और वायुसेना की टुकड़ियां कदमताल करेंगी, तो वहीं राज्यों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों की झांकियों के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विकास कार्यों और विविधता में एकता की झलक देखने को मिलेगी, जिसे देखकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
इस ऐतिहासिक दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगी, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगी; वहीं किसी भी तरह की सुरक्षा चूक को रोकने के लिए दिल्ली से लेकर कश्मीर, कन्याकुमारी, गुजरात और उत्तर-पूर्वी राज्यों तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, अकेले दिल्ली में 10 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है और 3 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है, जिससे गणतंत्र दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व पूरे अनुशासन, गरिमा और गौरव के साथ मनाया जा सके।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 23 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी 15 बैठकें छत्तीसगढ़January 30, 2026CG TRANSFER : राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों का प्रमोशन, नई पदस्थापना भी मिली, देखें पूरी लिस्ट Breaking NewsJanuary 30, 2026“संघर्ष से सफलता तक” – छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवासों को मिली मंजूरी : डिप्टी सीएम विजय शर्मा Breaking NewsJanuary 30, 2026BJP अल्पसंख्यक मोर्चा को नया नेतृत्व, 9 जिलों के अध्यक्ष घोषित,देखिए पूरी लिस्ट
