बीजापुर । नगर में अवैध अतिक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार्ड-12 में नया बस स्टैंड के पीछे अवैध कब्जे का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब वार्ड-7 शांतिनगर में नया मामला सामने आ गया है। यहां नगर निगम से शोकॉज नोटिस मिलने के बावजूद ठेकेदार द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया है, जिससे वार्डवासियों में भारी नाराजगी है। अब लोगों की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड-7 शांतिनगर स्थित डंप यार्ड के पास ठेकेदार द्वारा लाखों रुपये की लागत से बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है। प्रारंभ में पार्षद और वार्डवासियों ने इस निर्माण का स्वागत किया, लेकिन बाद में मामला तब बिगड़ गया जब बाउंड्रीवॉल के नाम पर ठेकेदार ने भीतर अपने लेबर और मिस्त्रियों के रहने के लिए शीटनुमा अस्थायी आशियाना तैयार कर लिया। इसे वार्डवासियों ने अवैध अतिक्रमण बताते हुए विरोध शुरू कर दिया।वार्डवासी और पार्षद मौके पर पहुंचे और ठेकेदार से अवैध कब्जा हटाने की मांग की, लेकिन इस दौरान ठेकेदार द्वारा बहस की गई। इसके बाद पार्षद ने पूरे मामले की शिकायत नगर पालिका में दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही सीएमओ ने ठेकेदार को तत्काल शोकॉज नोटिस जारी किया। बावजूद इसके ठेकेदार ने नोटिस की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा है। इस रवैये से प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version