रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रानीझाप गांव में एक विधवा महिला को कथित प्रेम प्रसंग की सजा देने के नाम पर अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया गया।

आरोप है कि महिला को जूते-चप्पलों से पीटा गया और उसके चेहरे पर गोबर भी पोता गया। इस अमानवीय घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला के पति की करीब एक साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसका गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर से प्रेम संबंध हो गया।

दोनों 29 अक्टूबर 2025 को घर से भागकर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रहने लगे थे। 23 जनवरी को जब दोनों गांव लौटे, तो विवाद बढ़ गया। मामले को लेकर दोनों पक्ष खोडरी चौकी भी पहुंचे थे, जहां महिला ने युवक के साथ रहने की इच्छा जताई।

पुलिस चौकी से लौटने के बाद शुक्रवार रात महिला को गांव के ही एक व्यक्ति ने शरण दी। अगले दिन सुबह युवक की पत्नी सरोज राठौर, भाई मनोज और बहन यशोदा सहित अन्य लोग एकत्र हुए और महिला पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके बाल खींचे, अपशब्द कहे, कपड़े उतारे और गोबर लगाकर गांव में घुमाया। इस दौरान वे कहते रहे कि “घर उजाड़ने की यही सजा है।”

घटना की सूचना मिलते ही कुछ ग्रामीणों और महिला के परिजनों ने हस्तक्षेप कर उसे बचाया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मामले में तीन आरोपियों पत्नी, भाई और बहन को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। घटना ने गांव और जिले में आक्रोश पैदा कर दिया है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version