रायपुर। IND vs NZ 2nd T20I : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेले गए IND vs NZ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे और भारत को 209 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन संयम और आक्रामकता दिखाते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने नाबाद 82 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 76 रन बनाकर उनका शानदार साथ दिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिशेल सेंटनर ने नाबाद 47 रन की अहम पारी खेली थी, वहीं भारतीय गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मजबूत शुरुआत और मध्यक्रम के दमदार प्रदर्शन के दम पर मैच अपने नाम किया, जिससे टी20 सीरीज और भी रोमांचक हो गई। रायपुर के स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने टीम इंडिया की इस शानदार जीत का जोरदार जश्न मनाया।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version