रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने समाज में बढ़ती दिखावटी संस्कृति और अनावश्यक खर्च को रोकने के लिए प्री-वेडिंग शूट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अहम निर्णय लिया है। यह फैसला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में लिया गया।
प्रदेशभर से आए सभी जिला अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे और समाज की वर्तमान स्थिति, बदलते सामाजिक संस्कार, बढ़ती फिजूलखर्ची और दिखावे पर गहन चर्चा की। प्रदेश संयुक्त सचिव प्रदीप साहू ने बताया कि विस्तृत विचार-विमर्श के बाद समाजहित में प्री-वेडिंग शूट बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव सादगी, संस्कार और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है और यह कदम समाज को अपनी मूल परंपराओं की ओर लौटाने का प्रयास है।
बैठक में तलाक के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जताई गई और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए पारिवारिक काउंसलिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा समाज की एकता और अनुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सक्रिय प्रयास करने का संकल्प लिया गया। प्रदेश साहू संघ ने समाज के प्रत्येक सदस्य से इन निर्णयों का सम्मान करने और समाजहित में सहयोग करने की अपील की।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान से इलाज बंद, 1500 करोड़ बकाया को लेकर विरोध छत्तीसगढ़January 30, 2026धान खरीदी पर सियासत तेज .. CM साय का कांग्रेस पर तंज—‘मुद्दाविहीन है इसलिए आंदोलन’ छत्तीसगढ़January 30, 2026देशभर के 800 स्कूलों की प्रतियोगिता में सुदूर अंचल के स्कूल ने मारी बाजी छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई
