रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला डॉक्टर से UPI के जरिए डिजिटल ठगी मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर उनके खाते से 2 लाख से ज्यादा रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है।
आजाद चौक थाना क्षेत्र में चोर ने महिला डॉक्टर का मोबाइल चोरी कर लिया। इतना ही नहीं इसके बाद उसके खाते से UPI के जरिए 2 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। महिला डॉक्टर ने जब उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम चालू किया, तो खाते से पैसे डेबिट का मैसेज आने पर इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की।
चोरी और ठगी की शिकार हुई पीड़िता का नाम डॉ निधि ग्वालरे है, जो कि समता कॉलोनी की रहने वाली है और नवा रायपुर स्थित संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भवन में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है। 13 जनवरी की सुबह वह दिल्ली से समता एक्सप्रेस में रायपुर पहुंची और फिर जब वह ऑटो लेकर घर पहुंची, तो पता चला कि किसी ने बैग से मोबाइल चोरी कर लिया है।
घटना के बाद डॉक्टर ने थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई और फिर कुछ दिन बाद नया मोबाइल लेकर उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम चालू कराया, तो मोबाइल पर 5 हजार कटने का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने इसकी बैंक में जांच पड़ताल की, तो पता चला कि किसी ने 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक UPI के जरिए उनके खाते से 2 लाख 26 हजार 562 रुपए निकाल लिए हैं, जिसके बाद डॉक्टर ने ठगी की भी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026ज्ञान का उपयोग देश एवं समाज के लिए होना चाहिए : राज्यपाल डेका Breaking NewsJanuary 30, 2026नक्सल मुक्त बस्तर – सुरक्षित छत्तीसगढ़ का संकल्प अब जमीनी स्तर पर साकार होता दिखाई दे रहा है – सीएम साय Breaking NewsJanuary 30, 20261 से 3 फरवरी तक होगा सिरपुर महोत्सव का भव्य आयोजन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारम्भ Breaking NewsJanuary 30, 2026Breaking : सुकमा में आतंक को झटका, 8 लाख के इनामी 4 माओवादी कैडर ने किया सरेंडर
